Sambhal Temple News: यूपी के संभल में जहां मिला मंदिर, वहां हुआ सुंदरकांड का पाठ | Breaking
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा पाठ चल रहा है.. शिवलिंग पर जलाभिषेक भी हो रहा है..1978 के दंगे के बाद यह पहला मौका था, जब मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। आरती के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और रुद्राभिषेक भी किया गया...आज भी मंदिर में सुबह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होगा..जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे...((.इसके साथ ही मंदिर के पास के कुएं में आज भी खुदाई जारी रहेगी, सोमवार को खुदाई में मां पार्वती, गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां मिली थीं.. जिसके बाद प्रशासन मंदिर के पास वाले घर के अवैध हिस्से बुलडोजर चला सकता है....हालांकि मकान मालिक ने अवैध हिस्से को खुद गिराने की बात कही है))


























