Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने 4 हजार किमी अंदर घुसकर रूस के सैन्य ठिकानों पर कैसे किया हमला? |
Hindi News: यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर सैन्य ठिकानों पर बड़ा ड्रोन हमला किया है... इस हमले में रूस को भारी नुकसान हुआ...हैरानी करने वाली बात ये है कि यूक्रेनी एजेंटों ने दूर की सीमाओं को पार करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर हमले करने के ऑपरेशन को स्पाइडर्स वेब नाम दिया......यूक्रेनी ओर से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में एक इंडस्ट्रियल गोदाम में दर्जनों छोटे ड्रोन तैयार खड़े दिख रहे हैं, और लकड़ी के शेड्स की छतें हटाकर उनके भीतर छिपाए गए ड्रोन भी दिखाए गए हैं...इस ऑपरेशन का सबसे अहम निशाना था रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में का बेलाया एयरबेस, जो युद्ध क्षेत्र से 4,300 किमी दूर है. यहां सुपरसोनिक बमवर्षक विमान तैनात हैं, जो यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमलों में लगातार इस्तेमाल किए जाते रहे हैं.
























