CCTV में कैद हुआ Rohini Blast
दिल्ली में धमाका...जुड़ती कड़ी...साजिश बड़ी...दिल्ली आज सुबह-सुबह तब थर्रा उठी...रोहिणा के प्रशांत विहार में एक जोरदार धमाका हुआ...ये धमाका CRPF के स्कूल के पास...एक दीवार के करीब हुआ...जिसने एक ओर दिल्ली को दहशत से भर दिया...तो दूसरी ओर दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों की नींद उड़ा दी... रोहिणी सेक्टर के प्रशांत विहार इलाके में सुबह करीब पौने 8 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ...हालांकि धमाके में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन धमाके से दीवार...आस-पास की दुकानें और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है...त्योहारों के इस सीजन में दिल्ली में पहले ही आतंकी साजिश का खतरा मंडरा रहा था और इस बीच इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है...FSL टीम के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच के हिसाब से लग रहा है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री क्रूड बम जैसी है...मौके से सफेद रंग का पाउडर मिला है...सेल और तार भी मिले हैं...अब ये सब धमाके में इस्तेमाल हुए हैं या फिर वहां पहले से पड़े थे...इन तमाम सवालों का जवाब फाइनल रिपोर्ट आने पर ही होगा...लेकिन जिस तरह आज ये जोरदार धमाका हुआ है, उसने पूरी दिल्ली को सन्न कर दिया है...यही वजह है कि मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है.