Rampur: पत्रकारों पर भड़के आजम, दिया विवादित बयान | Azam Khan | UP Politics
Rampur: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पत्रकारों से बहुत गुस्से से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सपा नेता आजम खान ने पत्रकारों को जानवर और बदतमीज तक कह डाला है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से कैमरे बंद करवाते हुए कहा अपने धंधे में हमें क्यों मरवाओगे जाइये यहां से.
बता दें कि सपा नेता आजम खान दर्जनों गाड़ियों में अपने समर्थकों और पूरे लाव लश्कर के साथ रामपुर के शहजादनगर थाना इलाके के निपानिया गांव पहुंचे थे. जहां तीन दिन पहले डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. मौके पर पहुंच आजम खान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
























