Ramcharitmanas पर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर रायपुर के इस धर्माचार्य ने दिया कमाल का जवाब
Chandrashekhar Singh Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. चर्चा में रहने की वजह है उनका एक विवादित बयान. बीते दिनों उन्होंने रामचरितमानस को 'समाज में नफरत फैलानी' वाली किताब करार दिया. इसके बाद बिहार की सियासत तेजी से गरमाई. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने तो मंत्री पर निशाना साधा ही, बल्कि आरजेडी के नेता भी बयान को लेकर अब खुलकर अपने विचार रख रहे हैं. अभी तक के आए बयानों से ये तो साफ हो गया है कि चंद्रशेखर पर पार्टी (राजद) दो फाड़ में बंट गई है. दरअसल, चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी नेता शिवानंद तिवारी के बीच राजद दफ्तर में ही बहस हो गई. शिवानंद तिवारी ने चंद्रशेखर के बयान को पार्टी स्टैंड के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि वो बयान से सहमत नहीं हैं और पार्टी में इस तरह का विचार कभी नहीं हुआ है.


























