Rahul Gandhi's 'match-fixing' claims: Rahul की EC को चुनौती- Voter List, CCTV फुटेज जारी करें
राहुल गाँधी ने एक लेख के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर महाराष्ट्र में चुनावी फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि इसे बिहार में दोहराया जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग (EC) को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो मेरे लेख में दिए गए सवालों का आप जवाब दें" और महाराष्ट्र के लिए समेकित डिजिटल मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट एवं CCTV फुटेज जारी करने की मांग की। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि राहुल गाँधी चाहें तो सीधे आयोग से बात कर अपनी आशंकाओं को दूर कर सकते हैं, और यह भी बताया कि कांग्रेस नेताओं को 15 मई को मिलने के लिए बुलाया गया था लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंचे।
























