एक्सप्लोरर
UP में BJP का 'Mission OBC', वोटरों को लिखी जाएगी चिट्ठी | राज की बात
किसी भी राजनीतिक दल की सुनो, वह बात विकास की करेगा। टीवी डिबेट्स में बात नौकरी की होगी। बात महिला अधिकारों की होगी। घोषणापत्र गरीब की कुटिया से लेकर किसान के खेतों को सब्जबाग दिखाते नजर आएंगे। मगर असल और अंतिम लक्ष्य सभी का वोटों का गणित साधना ही होता है। वोटों के इसी गणित पर राज की बात उत्तर प्रदेश से है। वहां की नंबर एक पार्टी यानी सत्तासीन बीजेपी हो या फिर अपनी साख बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस तक सभी में जातीय समीकरण साधने की जैसे प्रतिभागिता चल रही है।
और देखें





























