एक्सप्लोरर
Anurag Thakur की आज संसद में हुई फजीहत, 'गोली' वाले बयान पर विपक्ष ने घेरा
दिल्ली के चुनाव प्रचार में अगर किसी नेता की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो हैं अनुराग ठाकुर...वो ही अनुराग ठाकुर जिन्होंने 'देश के गद्दारों' वाला नारा लगवाया था. आज संसद में भी जब उनके खिलाफ नारेबाजी हो रही थी तो एक वक्त पर वो काफी असहज दिखे...उनका असहज दिखना बताता है कि अनुराग ठाकुर ने या तो किसी दबाव में ऐसी बात कही होगी या फिर वोट के लालच में अपने वोटर्स के ध्रुवीकरण के लिए...लेकिन कहते हैं ना कमान से निकला हुआ तीर और जुबान से निकली बात वापस नहीं होती...अनुराग ठाकुर पर राजनीति का ये दाग तो लग ही चुका है...जिसकी एक झलक आ संसद में भी देखने को मिली.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026





























