एक्सप्लोरर
क्या Deepika Padukone का JNU जाना एक सोचा समझा प्लान था? देखिए ये रिपोर्ट
JNU में दीपिका पादुकोण की एंट्री क्या हुई...सोशल मीडिया पर जैसे आग ही लग गई....ट्ववीटर पर हैशटैग की रेस लग गई...कुछ सपोर्ट में तो कुछ अगेंस्ट में...लेकिन सवाल है कि दीपिका परसों शाम JNU क्यों गईं...क्या उनका जाना एक सोचा समझा प्लान था...क्या दीपिका का JNU जाना फिल्म प्रमोशन था...और क्या अब अपने करियर में दीपिका को JNU जाने का खामियाजा उठाना होगा... ये सारे सवाल चर्चा में हैं...हालांकि दीपिका चुप हैं कुछ बोल नहीं रहीं हैं...इसलिये हमने एक रिपोर्ट तैयार की है जिससे समझने में ये आसानी होगी कि दीपिका आखिर क्या सोचकर JNU गई होंगी.
और देखें


























