ABP News: मॉरीशस में पीएम मोदी की 'गंगा पूजा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे और वहां के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई उपहार राष्ट्रपति को भेंट की. इनमें बिहार का मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल था. साथ ही, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क साड़ी भी उपहार में दी....मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी मखाने का डिब्बा हाथ में लिए दिख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में वे सादेली बॉक्स में रखी बनारसी सिल्क साड़ी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट कर रहे हैं. इसके अलावा, एक तस्वीर में प्रधानमंत्री कांसे और तांबे के बर्तन में महाकुंभ से संगम का पानी भेंट करते नजर आ रहे हैं

























