PM MODI को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड। Lata Deenanath Mangeshkar Award
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह के लिए आज मुंबई पहुंचे. मुंबई पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस, आदित्य ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में पहला सम्मान दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संगीत, साधना भी और भावना भी है. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री लता मंगेशकर को याद करते हुए भावुक हुए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीढ़ियों को प्रेम और भावना का उपहार देने वाली लता दीदी की तरफ से हमेशा एक बड़ी बहन जैसा अपार प्रेम मुझे मिला है. इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है. कई दशक बाद ये पहला राखी का त्योहार आएगा, जब दीदी नहीं होंगी.


























