G7 के तमाम नेताओं संग Hiroshima Peace Memorial पहुंचे PM Modi, दी श्रद्धांजलि | PM Modi In Japan
पीएम मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम थोड़ी देर में हिरोशिमा में उस जगह पहुंचने वाले हैं, जहां 78 साल पहले अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था. पीएम हिरोशिमा पीस मेमोरियल में एटम बम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम पीस मेमोरियल के म्यूजियम भी जाएंगे...इसके बाद जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे...पीएम की आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात भी होने वाली है...तमाम अपडेट आप तक पहुंचाएंगे...इससे पहले कल पीएम मोदी ने जी-7 और क्वॉड के नेताओं से लेकर जेलेंस्की तक से मुलाकात, दुनिया के बड़े-बड़े वर्ल्ड लीडर्स जिस तरीके से पीएम मोदी से मिले उससे पता चलता है कि दुनिया में अब भारत का रुतबा क्या है.

























