PM Modi Dahod Speech: 'Gujarat की जनता ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया'- PM Modi
भारत अब रेलवे कोच और लोकोमोटिव जैसे उपकरण बनाकर विश्व का एक प्रमुख निर्यातक बन रहा है, जैसा कि एक वक्ता ने कहा, “आज भारत रेलवे से जुडी अनेक चीजें बनाकर दुनिया का एक बड़ा निर्यातक बन रहा है, ऑस्ट्रेलिया में भी जो मेट्रो चलती है, उसके कोच गुजरात में बन रहे हैं।” इसके अतिरिक्त, दाहोद जैसे आदिवासी बहुल जिले को रेलवे विकास और स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से बदला जा रहा है, जहाँ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई है। भाषण में भारत में निर्मित वस्तुओं को अपनाने और उद्योगों व एमएसएमई क्षेत्र के योगदान को भी रेखांकित किया गया। #indianrailways #madeinindia #vandebharat #dahod #tribaldevelopment #smartcity #infrapush #railwaysexport #aatmanirbharbharat #swadeshi #gujarat #railwaydevelopment #makeinindiamission #msme


























