PM Modi का Corruption पर दो टूक, कहा- अब बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है | #PMModiOnABP
PM Modi का Corruption पर दो टूक, कहा- अब बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है | #PMModiOnABP, एबीपी न्यूज़ पर देश आज रात 8 बजे सबसे बड़ा इंटरव्यू देखेगा...देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बोलेंगे तो क्या बोलेंगे...क्या अबकी बार भ्रष्टाचार पर और भी बड़ा प्रहार होगा...ऐसे तमाम सवालों का जवाब आपको रात 8 बजे खुद पीएम मोदी से सुनने को मिलेगा...साथ ही एबीपी न्यूज़ ने 24 मई को ब्रह्मोस को लेकर जो खुलासा किया था...उसपर प्रधानमंत्री का क्या कहना है....भ्रष्टाचार पर एक्शन से किसे टेंशन होगी... हर एक सवाल का सॉलिड जवाब प्रधानमंत्री ने दिया...प्रधानमंत्री के इंटरव्यू की वो कौन सी बड़ी बात है जो आपको जानना जरूरी है ये भी बताएंगे...

























