Parliament Winter Session: नए सभापति के स्वागत में बोले PM मोदी, साथ ही विपक्ष के लिए भी संदेश |
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने एसाईआर की वजह से बीएलओ पर काम का दबाव होने और वोट काटने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया कि हम जानना चाहते हैं कि एसआईआर को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों हो रही है...सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि देश में लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब हमारे वोट डालने का अधिकार नहीं छीना जाए. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हाल ये है कि बीएलओ को फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही हैं. उन्हें किसी तरह ट्रेनिंग नहीं दी गई है. एसआईआर लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए होना चाहिए लेकिन बीजेपी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट कटे.


























