पीएम मोदी को चिट्टी भेजेंगे विपक्षी सांसद
विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भेजने का फैसला किया है, जिसमें देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चिंता जताई जाएगी। इस चिट्ठी में महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई है। विपक्ष का कहना है कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर जवाबदेह नहीं है और संसद में चर्चा से बच रही है। सांसदों का आरोप है कि जनता की आवाज को दबाया जा रहा है और लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। इस चिट्ठी के ज़रिए विपक्ष प्रधानमंत्री से सीधे संवाद की मांग करेगा और चाहता है कि इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार हो। चिट्ठी पर कई दलों के वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर होंगे। इसे अगले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।


























