Operation Sindoor: 'भारत नहीं सहेगा ब्लैकमेल, PoK पर होगी बात', PM Modi की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है और 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा। पीएम मोदी ने बताया कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया और 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, उसे सिर्फ स्थगित किया गया है और अगर सीमा पार से फिर कोई गुस्ताखी हुई तो आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों का सर्वनाश तय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर ही होगी।


























