Operation Sindoor : URI का जिक्र कर विपक्ष पर हमलावर हुए Amit Shah, दिया जवाब | Congress | Pak |
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह स्थापित हो गया कि 'भारत में जो टेररिज्म है, वो पाक स्पॉन्सर है', क्योंकि आतंकी अड्डों पर हमले का जवाब Pakistan की सेना ने दिया; भारतीय सेना ने ८ तारीख को केवल Jaish-e-Mohammed, Hizbul Mujahideen, और Lashkar-e-Taiba के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, किसी भी सैन्य ठिकाने को नहीं छुआ। Pakistan द्वारा भारतीय नागरिक और सैन्य संस्थानों पर हमले के प्रयास के बाद, ९ तारीख को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस पर हमला कर कठोर जवाब दिया और BSF ने भी सीमा पर वीरता दिखाई। इस ऑपरेशन ने भारत की रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की स्थिति को भी प्रदर्शित किया और शहीद जवानों के बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया।
























