Jammu Kashmir में आज उमर अब्दुल्लाह लेंगे CM पद की शपथ
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की पहली निर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कुल 10 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में सुबह 11:30 बजे होगा। शपथ ग्रहण के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उमर और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली का प्रतीक है। नए मंत्रिमंडल का कार्यभार संभालना क्षेत्र में विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

























