Nuclear Threat: PM मोदी का पाक को संदेश - 'परमाणु हमले की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत परमाणु हमले की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत शांति चाहता है लेकिन कमजोरी नहीं दिखाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि देश की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की ओर से लगातार परमाणु हमले की धमकियाँ दी जा रही हैं। मोदी ने कहा, "नई भारत नीति स्पष्ट है — हम डरेंगे नहीं, जवाब देंगे।" इस सख्त रुख से भारत ने एक बार फिर अपनी संप्रभुता की रक्षा का संकल्प दोहराया है।


























