Northeast floods and landslides: सिक्किम में आफत की बरसात, लोग परेशान
जोरदार बारिश ने पूर्वोत्तर राज्य असम में मुसीबतों का पहाड़ तोड़ दिया... राज्य के शहर-शहर में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं.... असम से जैसी तस्वीरें आ रही है वो डरावनी हैं..... लोग अपने घर... सामान, सबकुछ छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं...इंडिगो के इस विमान ने रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी... पूरा रास्ता तय करने के बाद ये विमान दिल्ली में दाखिल हो गया... लेकिन तभी तेज आंधी आ गई...और य़े विमान हवा में ही हिलने लगा... अंदर बैठे यात्रियों ने मोबाइल ऑन करके वीडियो बनाना शुरू कर दिया... पूरे विमान ने खामोशी छाई थी...और हर यात्री की धड़कन बढ़ी हुई थी... ये हालात तब बने...जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाला था... लेकिन मौसम बदलते ही पालयट ने समझदारी दिखाई...और विमान को नीचे नहीं उतारा... ये विमान एयरपोर्ट के पास चक्कर लगाता रहा...और जब हालात सामान्य हुए...तो विमान की सॉफ्ट लैंडिंग हो गई... राज्य के शहर-शहर में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं.... असम से जैसी तस्वीरें आ रही है वो डरावनी हैं..... लोग अपने घर... सामान, सबकुछ छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं...

























