Myanmar-Thailand Earthquake: बैंकॉक में जहां गिरी बिल्डिंग..वहां अब कैसे है हालात? |
Earthquake in China-India-Thailand-Myanmar: भारत समेत चार देशों में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके चीन, म्यांमार, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 तीव्रता मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, म्यांमार के सागाइंग में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई. इस भूकंप के कुछ ही देर बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इस भूकंप के झटके थाईलैंड में भी महसूस किए गए. जहां थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें भरभराकर गिर गईं. वहीं म्यांमार में नदी पर बना एक पुल ढह गया.


























