MP Gym Row: मध्य प्रदेश में जिम विवाद,मुस्लिम ट्रेनर्स पर आपत्ति, सांसद आलोक शर्मा ने की जांच की मांग
मध्य प्रदेश उसकी राजधानी भोपाल से जहाँ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छापा लव जिहाद की शिकायत मिलने के बाद मारा जहाँ उन्होंने जिम के रजिस्टर भी बकायदा पहुँचकर चेक किये। रजिस्टर चेक करने के बाद हिंदू संगठनों ने दावा किया। जिम में ज्यादातर मुस्लिम ट्रेनर जबकि एक ही हिंदू ट्रेनर हिंदू संगठनों ने सवाल उठाया। फिटनेस के लिए आने वाली सभी लड़कियां हिंदू हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया खास समुदाय के लोग जिम में आने वाली हिंदू लड़कियों को साजिश के तौर पर निशाना बना रहे हैं। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की। सभी फिटनेस सेंटर में ट्रेनर की लिस्ट बनाई जाए। दिखाते हैं आपको एमपीडीओ संवाददाता अंबुज के एक रिपोर्ट। प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों के बाद अब जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स को लेकर के विवाद खड़ा हो गया है। कल जिस तरीके से आलोक शर्मा का। बयान आया है जो भोपाल के सांसद हैं। उसके बाद अब हिंदू संगठन भी बजरंग दल वि। हेच पी। वह भी अक्टिव हुए हैं और जिम में पहुँच कर के ये देखा जा रहा है कि क्या मुस्लिम ट्रेनर्स हैं और कितनी हिंदू बच्चियां हैं? बताये, क्या फायदा किया? है यहाँ पर। पूरे जीतने भी ट्रेनर आप जैसे देख सकते हैं। सबका बना हुआ है शाहनवाज ये मुसलमान है जुनैद ये मुसलमान है यहाँ देख लिए ये मुसलमान है। हरीश ये हो गए आसिफ ये हो गए ये मुसलमान है यहाँ पे कोई भी हिंदू लड़कियां ट्रेनर नहीं है और यहाँ पे हिंदू लड़कियों को मुसलमान ही ट्रेन कर रहे हैं, है ना मैडम? अभी हमारे पास हिन्दू ट्रेनर है नहीं, हमारे पास वैकेंसी ओपेन है।


























