Modi in Bihar: PM Modi ने की पार्टी के नेताओं से बात, लिया Bihar election की तैयारियों का जायजा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार चुनावी राज्य बिहार के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया, बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके बाद एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक करीब 4 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया. बीजेपी दफ्तर पर रोड शो का समापन हुआ है. इसके बाद BJP दफ्तर पहुंचे. उन्होंने बिहार BJP के सांसदों विधायकों विधान पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक करीब 1 घंटे 15 मिनट चली है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ABP न्यूज से कहा कि चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई है. बूथ सशक्तिकरण पर वार्ता हुई है. पीएम ने नेताओं को टास्क दिया है. बता दें बैठक के जरिये PM मोदी ने BJP की चुनावी तैयारियों को धार देने की कोशिश की है.
























