दिल्ली में बैठक...लाहौर में बेचेनी!
पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्से का माहौल है. भारत ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. मामले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है. उन्होंने कहा, "रावण का वध उसके कल्याण के लिए ही हुआ. भगवान ने उसका संहार किया. ये हिंसा नहीं अहिंसा है. अहिंसा हमारा धर्म है लेकिन अत्याचार करने वालों को धर्म सिखाना अहिंसा है. हम कभी भी अपने पड़ोसियों का नुकसान नहीं करते. इसके बाद भी अगर कोई गलत रास्ता अपनाता है तो राजा का कर्तव्य है प्रजा की रक्षा करना. राजा अपना काम करेगा."

























