Mathura Heavy Rain: बारिश से अंडरपास में भरा पानी, डूब गई स्कूल की बस और एंबुलेंस | ABP News |
ABP News: यूपी के मथुरा में झमाझम हुई बारिश ने वहां रहने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. यहां जगह-जगह जलभराव की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. मथुरा में देर रात से अबतक रुक-रुककर हो रही बारिश से कई जगह पानी भर गया है. पूरा शहर एक बड़े तालाब में तब्दील हो गया है...जलभराव में स्कूल बस फंस गई... तो वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस भी फंस गई. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के बाद मणिपुर और असम में बाढ़ की स्थिति हो गई है. इस बीच लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दोनों राज्यों में बाढ़ से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.


























