Pahalgam Comparison: भाषा विवाद पर Maharashtra में सियासी बवाल, Aditya Thackeray का BJP पर वार
महाराष्ट्र में मंत्री आशीष शेला ने भाषा विवाद को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने इस विवाद की तुलना पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से की है। आशीष शेला ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी, जबकि यहां भाषा के आधार पर मारपीट की जा रही है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में गरमाहट आ गई है। शिवसेना उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार करते हुए दावा किया कि बीजेपी के मन में महाराष्ट्र के लिए जहर भरा है। उन्होंने कहा, "आज तो भाजपा ने महाराष्ट्र का महाराष्ट्र की तुलना साफ तौर पे पहलगाम के आतंकवादियों से की है।" आदित्य ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के तीन महीने बाद भी आतंकवादी कहां गए, जिन्हें भाजपा पकड़ नहीं सकी और न ही रोक सकी। इस बयानबाजी से राज्य में राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है।
























