Maharashtra Elections 2024: उद्धव ठाकरे के बैग को चैक करने को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज
ABP News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया. यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की जांच की गई. वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार (11 नवंबर) को वनी में संजय डेरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही पूर्व सीएम ठाकरे का बैग चेक किया गया. हेलीकॉप्टर से उतरते ही पूर्व सीएम ठाकरे का बैग चेक किया गया. बैग की जांच के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में विरोधियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ''मेरे बैग की जांच करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन क्या पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बैग की जांच की गई?''

























