Mahakumbh 2025: आस्था के साथ विकास, यूपी को CM Yogi की बड़ी सौगात | ABP News
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में देश दुनिया के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं...13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 10 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं...तो दूसरी ओर महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक चल रही है....इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हैं....बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लग सकती है....बैठक के बाद सीएम योगी अपने सभी मंत्रियों के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की आरती भी करेंगे....|प्रयागराज महाकुंभ में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का ऐलान किया और कहा कि प्रदेश में निवेश के भी कई नए प्रस्ताव आए हैं. सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी और आगरा को बड़ी सौगात दी है. | सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 9.15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. उन्होंने पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों श्रद्धालुओं का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश के विकास से जुड़े नीतिगत निर्णय हुए हैं. इनमें तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर मुहर लगाई गई है. जिसके तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.|

























