Mahadangal with Chitra Tripathi: किसकी पक्की दावेदावी...कौन बनेगा अधिकारी? | Delhi New CM | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा और सतीश उपाध्याय प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया है जबकि विजेंद्र गुप्ता विपक्ष के नेता रह चुके हैं. बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है और पार्टी जल्द ही अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता से बाहर होना पड़ा है और उसने कहा है कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. शीशमहल विवाद और आयुष्मान भारत योजना लागू न करने जैसे मुद्दे भी चर्चा में रहे हैं. बीजेपी की इस अप्रत्याशित जीत ने राजनीतिक समीकरणों को बदल दिया है और कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.


























