Madhya Pradesh News: Satna में सांसद के थप्पड़ कांड पर सियासत गरम | Ganesh Singh
मध्य प्रदेश के सतना में सांसद गणेश सिंह के थप्पड़ कांड की गूंज ने अब मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी हैं..दरअसल बीते दिनों सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने हैड्रॉलिक में झटका लगने पर नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मारा था...जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था...लेकिन मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया...जब सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पीड़ित कर्मचारी के समर्थन में कोलगंवा थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए... इसी दौरान विधायक ने अपने फोन से एसएसपी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से बात कराई...जिसमें जीतू पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR नहीं हुई तो वो दो घंटे में वहां 50 हज़ार समर्थकों को लेकर आ जाएंगे..जीतू पटवारी की इस चेतावनी से थाने का माहौल गर्मा गया...मध्य प्रदेश के सतना में सांसद गणेश सिंह के थप्पड़ कांड की गूंज ने अब मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी हैं..दरअसल बीते दिनों सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने हैड्रॉलिक में झटका लगने पर नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मारा था...जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था...लेकिन मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया...जब सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पीड़ित कर्मचारी के समर्थन में कोलगंवा थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए... इसी दौरान विधायक ने अपने फोन से एसएसपी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से बात कराई...जिसमें जीतू पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR नहीं हुई तो वो दो घंटे में वहां 50 हज़ार समर्थकों को लेकर आ जाएंगे..जीतू पटवारी की इस चेतावनी से थाने का माहौल गर्मा गया...


























