Kunal Kamra Controversy: 'अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांगूंगा..' -Mumbai Police से बोले कुणाल कामरा
मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से संपर्क किया और फ़ोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है। जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने दिए बयान पर कोई खेद या पछतावा है तो कुणाल ने कहा कि मैंने अपने होशो हवास में बयान दिया है और मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है। सुपारी के सवाल पर कुणाल ने कहा की मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया है। मैंने हिंदी में शो किया है। मैंने कोई सुपारी नहीं ली। पुलिस ने पूछा कि आप क्या अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफ़ी माँगना चाहते हैं तो कुणाल ने जवाब दिया कि अगर अदालत कहेगी माफ़ी मांगने तो माफ़ी माँगूँगा।

























