Kunal Kamra Controversy : 'कॉमेडी में मनोरंजन ठीक लेकिन अपमान नहीं..' - NCP (Sharad प्रवक्ता) | ABP News
Kunal Kamra Eknath Shinde: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. इस बीच उस स्टूडियो में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) का हथौड़ा चला है, जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था. बीएमसी की टीम हथौड़े के साथ स्टूडियो पहुंची थी. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए, इसके लिए BMC कमिश्नर से मैंने बात की है. स्टूडियो बंद एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई कार्यकर्ता रविवार रात को खार इलाके में स्थित ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर इकट्ठा हुए और क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की. ‘हैबिटैट क्लब’ में ही विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था. इस शो में गालियों के साथ साथ अभद्र टिप्पणी की गई थी. स्टूडियो संचालक का बयान विवाद के बाद स्टूडियो ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें निशाना बनाकर की गईं हाल की बर्बर घटनाओं से हम स्तब्ध एवं चिंतित हैं और बुरी तरह टूट चुके हैं. कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक चयन के लिए पूरी तरह से स्वयं जिम्मेदार हैं. हम तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते.''


























