Karol Bagh Fire: विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, 13 घंटे बाद भी काबू नहीं, एक की मौत!
दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में बीती शाम भीषण आग लग गई। शाम 6:30 बजे लगी यह आग 13 घंटे बाद भी पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है। जानकारी के अनुसार, आग विशाल मेगा मार्ट की पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। आग बुझाने के लिए मौके पर 15 से 18 फायर टेंडर मौजूद हैं, जो लगातार मशक्कत कर रहे हैं। मार्ट में खिड़कियां न होने के कारण आग बुझाने में फायर टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने के बाद स्टोर के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, इस अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बेसमेंट से दूसरी मंजिल तक आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तीसरी मंजिल पर तेल और घी का स्टोर होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। फायर टीम ने आग को विशाल मेगा मार्ट तक ही सीमित रखा और आसपास की दुकानों में फैलने नहीं दिया।


























