एक्सप्लोरर
Kanwar Yatra: आज से शुरू, CM Yogi के मिशन में 70,000 Police तैनात!
कांवड़ यात्रा का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. सावन की शुरुआत के साथ ही शिव भक्त अपने कंधों पर कांवड़ लेकर गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री जैसे पवित्र स्थानों की ओर निकल पड़े हैं. इन पवित्र स्थानों से गंगा जल भरकर भक्त अपने घरों के आसपास के शिव मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे. इस बार कांवड़ यात्रा का समापन सावन की शिवरात्रि पर होगा, यानी यह यात्रा 23 जुलाई तक चलेगी. यात्रा को सफल बनाने और कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी खुद इस मिशन में जुटे हैं ताकि कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो. उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां 70,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, कांवड़ रूट पर 1222 पुलिस केंद्र बनाए गए हैं. यात्रा की निगरानी के लिए 29,454 CCTV कैमरों और 395 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. कांवड़ मार्ग पर 1845 जल केंद्र और सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, साथ ही कांवड़ियों के इलाज के लिए 829 चिकित्सा शिविर भी बनाए गए हैं. दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं, कांवड़ रूट पर दुकानों की जांच भी लगातार की जा रही है और नाम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
न्यूज़
Fadnavis और Shinde को झूठे केस में फंसाने की रची गई साजिश, पूर्व DGP समेत 3 पर केस की सिफारिश
Sansani:दिल्ली हिंसा के 13 शैतान ! | Crime News
सड़क पर रेस लगाने के चक्कर में खतरे में पड़ी 16 लोगों की जान | Jaipur Accident
ईरान में हिंसा हुई और उग्र, खामनेई के खिलाफ गुस्से से उबाल में जनता । Iran Protest । Khamenei ।Trump
Bengal में ED की छापेमारी के बाद बढ़ा Social Media वॉर, पोस्टर के जरिए दोनों ने साधा निशाना
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड


























