Kailash Gehlot Resigns: AAP से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैलाश गहलोत
दिल्ली के परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने आज जीएनटीसीडी मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के संदर्भ में, कैलाश गहलोत ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी को अलग-अलग चिट्ठियां लिखी हैं। हालांकि, इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कैलाश गहलोत का इस्तीफा दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है, जिससे आगामी चुनावों और पार्टी के भीतर की स्थिति पर असर पड़ सकता है।


























