Jammu Kashmir: डोडा में फिर आतंकी हमला, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी जख्मी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा हमला डोडा में हुआ है. बता दें कि डोडा में एक दिन पहले भी आतंकी हमला हुआ था. डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को हुई ताजा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पिछले तीन दिनों में घाटी में यह चौथा हमला है. गौरतलब है कि बीते चार दिनों में जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चार एनकाउंटर हुए हैं. जम्मू पुलिस की मानें तो बुधवार की शाम करीब 8:20 पर डोडा जिले के गंडोह इलाके के कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए हैं. इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुछ देर तक फायरिंग हुई और अब सुरक्षा वालों ने पूरे इलाके को घेर कर रखा हुआ है.


























