Jammu-Kashmir Terror Attack: सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 मजदूरों की भी मौत
कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला...बोटापथरी इलाके की नागिन पोस्ट के पास हुआ हमला...2 जवान शहीद...सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत..आतंकी हमले में सेना के 2 जवान और एक पोर्टर घायल...श्रीगनर में सेना के बेस अस्पताल में चल रहा इलाज...जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी ...जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकियों की तलाश तेज....गुलमर्ग में सेना बड़े पैमाने पर चला रही है सर्च ऑपरेशन...बोटापथरी इलाके में कल सेना के काफिले पर हुआ था हमला..पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है ये इलाका...पिछले 30 सालों में इस इलाके में ये पहली घटना...अब आतंकियों ने बदली रणनीति...ऐसे इलाकों को कर रहे टारगेट जहां पहले काफी समये से नहीं हुई आतंकी घटनाएं..


























