Jammu Kashmir Terror Attack: रियासी हमले के पीछे लश्कर -ऐ -तैयब का हाथ
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और हमला किया है. आतंकियों ने इस बार मंगलवार (11 जून 2024) को डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि आतंकियों की गोली से एक नागरिक घायल हुआ है. हमले के बाद पुलिस और आतंकवादियों के बीच डोडा के छत्रकला में शुरू हुए एनकाउंटर में 6 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है. जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने इस हमले को लेकर कहा, "गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अब भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं." बता दें कि रियासी और कठुआ के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है.
























