Jammu Flash Flood: Tawi River में फंसा शख्स, आधे घंटे से रेस्क्यू का इंतजार
जम्मू में तवी नदी में अचानक बाढ़ आने से एक शख्स नदी के बीचो बीच फंस गया है. वह पिछले करीब आधे घंटे से एक पिल्लर और रस्सी के सहारे जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा है. शमदीन ने बताया कि "कोई बंदा ही नहीं आया, इधर ताबी यह लोग आया रहे और बंदा फंस रहा है वहाँ से घोड़े तीन भीग गए। नीचे बह गए घोड़े दिन चले गए।"
जानकारी के मुताबिक, जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश का पानी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक परिसरों में घुस गया है. सड़क पर पानी आ जाने के कारण जगह जगह गाड़ियां फंस गई हैं. एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. रामबन के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

























