Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच के जंग का क्या होगा अंजाम?
ईरान और इज़राइल के बीच जारी संघर्ष अब और ज़्यादा भयावह होता जा रहा है. 19 जून की सुबह ईरान द्वारा किए गए ताज़ा मिसाइल हमले में इज़राइल के दक्षिणी शहर बेर्शेबा के सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया गया जिससे अस्पताल में 70 से अधिक लोग घायल हो गए. कुल मिलाकर इस हमले में पूरे इज़राइल में लगभग 240 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमले के दौरान अस्पताल परिसर में धुएं के गुबार देखे गए और इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही एयर रेड सायरन बजा, कुछ ही सेकंडों में जोरदार धमाका हुआ और मिसाइल सीधे अस्पताल से टकरा गई. धमाका इतना तेज था कि पास के सुरक्षित कमरे तक इसकी आवाज़ पहुंची.

























