क्या Putin-Jinping से डर गए Trump ?
46 साल की उम्र में इजरायल के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में कहा जाता है कि वो कड़े और जोखिम भरे फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटते पूरे विश्व में बेंजामिन नेतन्याहू की छवि एक ऐसे कठोर नेता की है जिसकी कूटनीति की सराहना कई मुल्क करते हैंअपने समर्थकों के बीच किंग बीबी के नाम से पुकारे जाने वाले नेतन्याहू पिछले कई दशकों से अपने फौलादी फैसलों के लिए मशहूर रहे हैंलेकिन इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग में फौलाद की ये दीवार कुछ पिघलती हुई सी दिखाई दे रही हैदरअसल इजरायल हमेशा ये दावा करता रहा है कि दुश्मन कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सुरक्षा कवच को भेद नहीं सकता लेकिन इस बार ईरान ने इजरायल के सुरक्षा कवच को सिर्फ भेदा नहीं है बल्कि उसे तार-तार क दिया है46 साल की उम्र में इजरायल के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में कहा जाता है कि वो कड़े और जोखिम भरे फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटते पूरे विश्व में बेंजामिन नेतन्याहू की छवि एक ऐसे कठोर नेता की है जिसकी कूटनीति की सराहना कई मुल्क करते हैंअपने समर्थकों के बीच किंग बीबी के नाम से पुकारे जाने वाले नेतन्याहू पिछले कई दशकों से अपने फौलादी फैसलों के लिए मशहूर रहे हैंलेकिन इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग में फौलाद की ये दीवार कुछ पिघलती हुई सी दिखाई दे रही हैदरअसल इजरायल हमेशा ये दावा करता रहा है कि दुश्मन कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सुरक्षा कवच को भेद नहीं सकता लेकिन इस बार ईरान ने इजरायल के सुरक्षा कवच को सिर्फ भेदा नहीं है बल्कि उसे तार-तार क दिया है


























