Iran-Israel war: Washington पहुंचा अमेरिकी राष्ट्रपति का Doomsday plane E-4B | Breaking News
अमेरिकी राष्ट्रपति का डूम्सडे प्लेन E-4बी, वाशिंगटन के पास उतरा है. ऐसा आखिरी बार 9/11 हमले के वक्त हुआ था. इसे नाइटवॉच के नाम से जाना जाता है. यह विमान परमाणु विस्फोटों का सामना करने के लिए बनाया गया है और वैश्विक आपात स्थितियों के दौरान अमेरिकी सेना के लिए एक मोबाइल कमांड सेंटर के रूप में काम करता है. इसकी गतिविधि आमतौर पर उच्चतम स्तर की सैन्य सतर्कता का संकेत देती है.
डूम्सडे प्लेन में कई तरह की विशेषता है. ये परमाणु और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हमले को रोकने वाली तकनीक से लैस है. ये हवा में फ्यूल भर सकता है. इसमें टॉप सीक्रेट मिलिट्री कम्युनिकेशन सिस्टम फीड है. ये 24*7 उड़ान भर सकता है. बता दें कि बुधवार (18 जून 2025) को अमेरिकी वायुसेना का E-4B विमान लुइसियाना से उड़कर वर्जीनिया होते हुए वाशिंगटन डीसी के पास जॉइंट बेस एंड्रयूज पर उतरा था. ये आम तौर पर अपने रूट को बिना दिखाए उड़ान भरता है. हालांकि, इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. उसने रात को लैंडिंग की और सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये रही कि ये ईरान-इजरायल युद्ध के बीच चर्चा में आ गया है.

























