एक्सप्लोरर
क्या है 'Duplication' की समस्या जो कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज में बन रहा है BMC की राह का रोड़ा
Duplication के चलते दूसरे डोज का टार्गेट पूरा नही कर पा रही बीएमसी. मुम्बई में बीएमसी ने दूसरे डोज की शुरूआत कर दी है लेकिन 6 दिन में 15 फीसदी से भी कम स्वास्थकर्मियों को बीएमसी डोज लगा पाया है. इसके पीछे एक कारण Duplication है. 3 से 4 केंद्र में एक ही डॉक्टर के नाम लिस्ट में होने के चलते वैक्सीनेशन का आंकड़ा बीएमसी पूरा नही कर पा रही है.
और देखें

























