एक्सप्लोरर
फेफड़े के बाद अब कोरोना 'किडनी' पर कर रहा है प्रहार! मुम्बई के KEM अस्पताल की रिसर्च में खुलासा
KEM अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक मार्च-अगस्त महीने में कोरोना से ठीक हुए 50% प्रतिषद मरीजो की किड़नी पर गहरा असर हुआ है. डॉक्टर्स के मुताबिक 50% मरीज वो है जिनकी उम्र 50 से अधिक है और संक्रमित होने से पहले वे AKI यानी Acute Kidney Injury से जूझ रहे थे. कोरोना के वजह से अब मरीजो कि किडनी पर भी गहरा असर हो रहा है स्वस्थ होने के लिए डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र उपाए है.
और देखें
























