एक्सप्लोरर
Ayodhya: मंदिर बनने में कितना समय लगोगा ? Ram Mandir के शिल्पकार Chandrakant Sompura से जानिए
भले ही सुप्रीम कोर्ट का राममंदिर पर फैसला अब आया है लेकिन कई साल पहले गुजरात के शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा को मंदिर निर्माण का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी. चंद्रकांत सोमपुरा के डिजाइन पर ही राम मंदिर पर काम चल रहा है. चंद्रकात सोमपुरा का अनुमान है कि उन्होंने डिजाइन बनाया है उसमें करीब 3 साल का समय लग सकता है.
और देखें


























