एक्सप्लोरर
Exclusive: ट्रांसजेंडर नोडल ऑफिसर Aqsa Shaikh की कहानी जो दिल्ली के वैक्सीनेशन सेंटर पर दे रहीं सेवा
दिल्ली के हमदर्द इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अक्सा शेख ना सिर्फ एक डॉक्टर और प्रोफेसर बल्कि HIMSR वैक्सीनेशन सेंटर की नोडल ऑफिसर भी हैं. अक्सा एक ट्रांसजेंडर है. समाज मे ट्रांसजेंडर लोगों के लिए परेशानियां कुछ ज़्यादा ही हैं. और ऐसे समाज मे जहां ट्रांसजेंडेर लोगों को सिर्फ सिग्नल पर मांगते किन्नरों और शादियो में नाचते हुए छवि में देखा जाता है, लेकिन ट्रांसजेंडर डॉक्टर अक्सा शेख ना सिर्फ ट्रांसजेंडर बल्कि पूरे समाज के लिए मिसाल है.
और देखें
























