आंतकवाद के विरोध भारत की रणनीति साफ
Hindi News: पहले पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कई नाकाम कोशिश की....इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया....वहीं पाकिस्तान में अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है.... प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन का घर जला दिया....प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा...AK 47 से फायरिंग की...दरअस, पाकिस्तान सरकार की योजना सिंध नदी पर नहर बनाने की है....इससे स्थानीय लोग नाराज हैं...उनका कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है...जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की...इसके तनाव बढ़ गया। नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर हमला कर दिया...वहीं मुनीर के प्रमोशन के बाद अब पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की सुगबुगाहट तेज हो गई है....

























