India Pakistan Tension: Operatin Sindoor को लेकर MEA जारी करेगा जानकारी
OPERATION SINDOOR UPDATE : यात्रियों को डिपार्चर से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. सुरक्षा कारणों के चलते डिपार्चर से 75 मिनट पहले चेक इन बंद हो जाएगी. Air india travel advisory - यात्रियों को डिपार्चर से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. सुरक्षा कारणों के चलते डिपार्चर से 75 मिनट पहले चेक इन बंद हो जाएगी. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच अमृतसर और होशियारपुर में मिसाइल के मलबे मिलने की खबरें सामने आई हैं। अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक बीती रात पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मिसाइल के कुछ हिस्से को आज डिफ्यूज कर दिया गया। धमाके की आवाज़ काफी तेज़ थी। होशियारपुर में भी एक चीनी मिसाइल का मलबा गांव में गिरा हुआ पाया गया। सुरक्षा बल इन मलबों को निष्क्रिय करने में कामयाब रहे हैं और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की हिदायत दी गई है। एक विशेषज्ञ ने बताया, "अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं पड़ी है, खास तौर से दुश्मन का हथियार हो सकता है, ड्रोन है, हो सकता है मिसाइल का वॉर हेड है या एक मिसाइल का इंजन है, उसके पास ना जाए।"
























