एक्सप्लोरर
गृहमंत्री Amit Shah ने किसानों से चर्चा न करने की गलती मानी, किसान नेता Majinder Singh का दावा
गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मीटिंग पर किसान नेता मजिंदर सिंह राय ने कहा कि हमने बैठक में कहा कि हमें ये तीनों कानून ही नहीं चाहिए. सरकार ने कहा कि हम प्रस्ताव भेजेंगे. सरकार अगर प्रस्ताव भेजती है तो 40 संगठन बात करेंगे लेकिन पहली मांग ये है कि सबसे पहले कानून वापस चाहिए, हमने ये कानून मांगा ही नहीं है.
और देखें


























